बाजार में सुधार, सेंसेक्‍स 27,300 के पार, निफ्टी 8,262 पर हुआ बंद

मुंबई :बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स आज दिनभर के उतार चढाव के बाद 118 अंक की बढ़त पर बंद हुआ. सेंसेक्‍स इस बढ़त के साथ 27,324 के आंकड़े पर रहा. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 38 अंक की बढ़त पर बंद हुआ. निफ्टी आज दिनभर के कारोबार के बाद 8,262 अंक पर रहा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 11:28 AM
an image

मुंबई :बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स आज दिनभर के उतार चढाव के बाद 118 अंक की बढ़त पर बंद हुआ. सेंसेक्‍स इस बढ़त के साथ 27,324 के आंकड़े पर रहा. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 38 अंक की बढ़त पर बंद हुआ. निफ्टी आज दिनभर के कारोबार के बाद 8,262 अंक पर रहा. मिडकैप के शेयरों में 37 अंक की बढ़त दर्ज की गयी. मिडकैप के शेयरों के साथ-साथ स्‍मॉलकैप के शेयरों में भी उछाल देखने को मिला. मुद्रास्‍फीति में आई गिरावट के मद्देनजर आधार दरों में कटौती की संभावना से बाजार में चमक लौट रही है.

बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स लिवाली बढने और एशियाई बाजारों में मजबूती के बीच 173 अंक से अधिक उछला. बिजली, बुनियादी ढांचा, वाहन, सूचना प्रौद्योगिकी, टिकाउ उपभोक्ता, एफएमसीजी और बैंकिंग शेयरों में तेजी के बीच सेंसेक्स 173.51 अंक या 0.63 प्रतिशत बढकर 27,379.57 अंक पर पहुंच गया.

सेंसेक्स कल 45.04 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था. इधर एनएसइ का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 55 अंक या 0.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,279.20 अंक पर पहुंच गया. गुरुवार को मुद्रास्फीति में कमी तथा औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों के बाद ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढने के साथ बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को 45 अंक टूटकर 27,206.06 अंक के स्तर पर आ गया.

डालर के मुकाबले रुपया 20 पैसे मजबूत होने से निर्यात इकाइयों के शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया. ब्रोकरों ने कहा कि चौथी तिमाही के उम्मीद से कमजोर नतीजों, संसद में महत्वपूर्ण सुधारों के अटकने व मानसून कमजोर रहने की भविष्यवाणी से बाजार की धारणा प्रभावित हुई. अप्रैल माह की थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति घटकर शून्य से 2.65 प्रतिशत नीचे आ गई जो इसका निम्नतम स्तर है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version