सेंसेक्स में 191 अंक की बढ़त, निफ्टी भी 57 अंक चढ़ा

मुंबई : शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला. आजसेंसेक्स 191 अंक चढ़कर 27837 अंक पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी में भी 57 अंक का उछाल आया.... बीएसई के टॉप 100 के शेयरों का प्रदर्शन बढ़िया रहा. निफ्टी में एचसीएल, एचडीएफसी , टीसीएस के शेयरों ने आज अच्छी बढ़त दर्ज की है. वहीं टाटा स्टील, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 10:31 AM
an image

मुंबई : शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला. आजसेंसेक्स 191 अंक चढ़कर 27837 अंक पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी में भी 57 अंक का उछाल आया.

बीएसई के टॉप 100 के शेयरों का प्रदर्शन बढ़िया रहा. निफ्टी में एचसीएल, एचडीएफसी , टीसीएस के शेयरों ने आज अच्छी बढ़त दर्ज की है. वहीं टाटा स्टील, आइडिया और बजाज ऑटो के शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी.

बाजार का दिन का हाल

बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स आज शुरुआती कारोबार में 215 अंक उछल गया है. सेंसेक्‍स में 0.78 फीसदी की बढत दर्ज की गयी. सेंसेक्‍स शुरुआती बढत के साथ 27,860 अंक के स्‍तर पर पहुंच गया है. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 0.73 फीसदी या 60.70 अंकों की बढ़त के साथ 8,426 के कारोबारी स्‍तर पर पहुंच गया.

भारतीय शेयर बाजार के दोनों ही मुख्‍य सूचकांक बढत के साथ खुले और निवेशकों के भरोसे के दम पर शुरुआती कारोबार में ही आधे से ज्‍यादा फीसदी की बढ़त हासिल कर ली. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में भी जबरदस्‍त तेजी देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयरों में 58 अंकों की बढत दर्ज की जा रही है, वहीं स्‍मॉलकैप 76 अंकों की तेजी पर कारोबार कर रहा है.

एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच कोषों और छोटे निवेशकों की चौतरफा लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 206 अंक की बढत के साथ खुला, जबकि एनएसइ निफ्टी ने फिर से 8,400 का स्तर हासिल कर लिया. पिछले कारोबारी सत्र में 41.77 अंक टूटने वाला सेंसेक्स आज 206.93 अंक की बढत के साथ 27,852.56 अंक पर खुला.

बिजली, बैंकिंग, रीयल्टी, तेल व गैस, प्रौद्योगिकी व आइटी शेयरों में लिवाली समर्थन से सेंसेक्स में यह तेजी आई. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 59.10 अंक की बढत के साथ फिर से 8,400 का मनोवैज्ञानिक स्तर हासिल कर लिया और सूचकांक 8,424.75 अंक पर खुला.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version