नयी दिल्लीः आपके लिए होटलों में खाना खाना, ट्रेन में सफर करने के अलावा कई आवश्यक चीजों का दाम बढ़ने वाला है. सर्विस टैक्स में हुई 14 फीसदी कीबढोत्तरी आपके बजट पर भारी पड़ने वाला है. पहले टैक्स की दर 12.36 फीसदी थी. सर्विस टैक्स 14 फीसदी होने से आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ेगी. उपभोक्ताओं की हर आम जरूरत की वस्तु सर्विस टैक्स के दायरे में आ जायेगी. मोबाइल पर बात करना हो या फिर बीमा कराना सब महंगा होगा. आइये समझने की कोशिश करते हैं मूल रूप से इस बढ़े हुए सर्विस टैक्स का असर आप पर किस तरह पड़ेगा.
संबंधित खबर
और खबरें