अगले महीने ब्रिक्स बैंक का प्रभार संभालेंगे के वी कामत

नयी दिल्ली : बैंक क्षेत्र के दिग्गज के वी कामत अगले महीने के पहले सप्ताह में ब्रिक्स देशों द्वारा प्रवर्तित नये विकास बैंक (एनडीबी) के पहले अध्यक्ष का प्रभार संभाल सकते हैं. वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा ‘वह अगले सप्ताह चीन की यात्रा करेंगे और जुलाई की शुरुआत में औपचारिक तौर पर अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 5:15 PM
feature

नयी दिल्ली : बैंक क्षेत्र के दिग्गज के वी कामत अगले महीने के पहले सप्ताह में ब्रिक्स देशों द्वारा प्रवर्तित नये विकास बैंक (एनडीबी) के पहले अध्यक्ष का प्रभार संभाल सकते हैं. वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा ‘वह अगले सप्ताह चीन की यात्रा करेंगे और जुलाई की शुरुआत में औपचारिक तौर पर अध्यक्ष का प्रभार संभाल सकते हैं.’

पिछले महीने सरकार ने 100 अरब डालर के ब्रिक्स बैंक और एनडीबी के पहले अध्यक्ष के तौर पर कामत को नियुक्त करने की घोषणा की थी. एनडीबी का परिचालन साल भर में शुरू हो जाएगा जिसमें 67 वर्षीय कामत का कार्यकाल पांच साल का होगा. उनके पास आइसीआइसीआइ में एक दशक से अधिक काम करने के बाद मनीला स्थित एशियाई विकास बैंक (एडीबी) में काम करने का अनुभव है.

एडीबी में वह मुख्य तौर पर चीन, भारत, इंडोनेशिया, बांग्लादेश और अन्य उभरते दशों में विभिन्न परियोजनाओं से जुडे थे. ब्राजील, रुस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) की उभरती अर्थव्यवस्थाओं के नेतृत्व ने पिछले साल शंघाई मुख्यालय वाले एनडीबी की स्थापना के लिए समझौता किया था. समझौते के मुताबिक भारत को पहला अध्यक्ष मनोनीत करने का अधिकार मिला.

ब्रिक्स देशों का विश्व के कुल सकल घरेलू उत्पाद में करीब 16,000 अरब डालर और कुल आबादी में 40 प्रतिशत का योगदान है. बैंक 50 अरब डालर की शुरुआती पूंजी के साथ काम शुरू करेगा और हर ब्रिक्स देश 10 अरब डालर का योगदान करेंगे जबकि इसकी अधिकृत पूंजी 100 अरब डालर है. भारत को उम्मीद है कि बैंक से बुनियादी ढांचा विकास के लिए और धन मिलेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version