एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘एयर इंडिया उडान एआई 821 का आज श्रीनगर में उतरने के दौरान एक टायर फट गया. विमान में 149 यात्री सवार थे. सभी यात्री सुरक्षित हैं.’ हवाईपट्टी को कुछ नुकसान पहुंचा है और विमान बीच में अटक गया जिसके चलते हवाईअड्डे पर उडानें निलंबित हो गई. एयरलाइन ने कहा, ‘एयर इंडिया जल्द से जल्द हवाई पट्टी को साफ करने के लिए काम कर रहा है.’
इस बीच, श्रीनगर हवाईअड्डा अधिकारियों ने बताया कि हवाईपट्टी का मरम्मत कार्य चल रहा है लेकिन उडानों का परिचालन बहाल होने के बारे में कुछ समय नहीं बताया. हवाई अड्डा के एक अधिकारी ने बताया, ‘हम हवाईपट्टी को दुरुस्त करने का काम कर रहे हैं. लेकिन अभी यह नहीं कहा जा सकता कि परिचालन कब बहाल होगा.’ अधिकारी ने बताया कि हवाईपट्टी के बाधित होने से करीब 17 उडानें रद्द कर दी गई. एयर इंडिया ने एक बयान में बताया कि इस बीच, यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग में ले जाया गया और उनका सामान उन्हें पहुंचाया गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.