नयी दिल्ली : निजी क्षेत्र केऋणदाता यस बैंक ने कहा कि इसके दो निदेशक – एमआर श्रीनिवासन और दीवान अरण नंदा आज पदभार ग्रहण करेंगे. यस बैंक ने बीएसई को दी जानकारी में कहा, छह जून को हुई सालाना आम बैठक में घोषणा की थी कि दो निदेशक – एम आर श्रीनिवासन और दीवान अरण नंदा – 19 जून से पदभार संभालेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें