औद्योगिक उत्पादन वृद्धि मई में धीमी पड गयी और इसमें 2.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि एक साल पहले वृद्धि दर 5.6 प्रतिशत थी. तीस शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में मजबूती के साथ खुला और दोपहर के कारोबार में 28,000 के स्तर को पार करता हुआ दिन के उच्च स्तर 28,005.17 अंक तक चला गया. बाद में मुनाफावसूली निकलने से सेंसेक्स 28,000 अंक के नीचे आ गया और अंत में 299.79 अंक या 1.08 प्रतिशत मजबूत होकर 27,961.19 अंक पर बंद हुआ.
22 जून के बाद यह सबसे बडी तेजी है. उस दिन बाजार 414.04 अंक मजबूत हुआ था. पिछले दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 387.53 अंक मजबूत हो चुका है. इसी प्रकार, 50 शेयरों वाले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 99.10 अंक या 1.19 प्रतिशत मजबूत होकर 8,459.65 अंक पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान यह 8,471.65 अंक के उच्च स्तर तक चला गया था. लाभ में रहने वाले सेंसेक्स के शेयरों में गेल उपर रहा. कंपनी का शेयर 3.55 प्रतिशत मजबूत हुआ. उसके बाद क्रमश: एचडीएफसी, मारुति, एनटीपीसी, विप्रो तथा हिंडाल्को का स्थान रहा. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 28 लाभ में जबकि दो नुकसान में रहे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.