मुंबई : एशियाई बाजारों में कमजोरी और खुदरा निवेशकों की लिवाली के कारण बीएसई-30 का प्रमुख इंडेक्स 324 अंक टूट गया है. 324 अंकों की गिरावट के बाद सेंसेक्स 27,608 अंक पर आ गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी में 122 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी. निफ्टी 8,373 अंक पर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. मिडकैप के शेयर 231 और स्मॉलकैप के शेयर 240 अंक टूट गया है. सेंसेक्स में आज के शुरुआती कारोबार में 29 अंक की मजबूती दर्ज हुई. एशियाई बाजारों में कमजोरी के बावजूद कोषों और खुदरा निवेशकों द्वारा लिवाली बढने से सूचकांक में बढत दर्ज हुई.
संबंधित खबर
और खबरें