सेंसेक्स 324 अंक गिरकर 27,608 पर, निफ्टी में 122 अंकों की बड़ी गिरावट

मुंबई : एशियाई बाजारों में कमजोरी और खुदरा निवेशकों की लिवाली के कारण बीएसई-30 का प्रमुख इंडेक्‍स 324 अंक टूट गया है. 324 अंकों की गिरावट के बाद सेंसेक्‍स 27,608 अंक पर आ गया. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी में 122 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी. निफ्टी 8,373 अंक पर बंद हुआ. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2015 9:56 AM
feature

मुंबई : एशियाई बाजारों में कमजोरी और खुदरा निवेशकों की लिवाली के कारण बीएसई-30 का प्रमुख इंडेक्‍स 324 अंक टूट गया है. 324 अंकों की गिरावट के बाद सेंसेक्‍स 27,608 अंक पर आ गया. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी में 122 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी. निफ्टी 8,373 अंक पर बंद हुआ. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में जबरदस्‍त गिरावट देखने को मिली. मिडकैप के शेयर 231 और स्‍मॉलकैप के शेयर 240 अंक टूट गया है. सेंसेक्स में आज के शुरुआती कारोबार में 29 अंक की मजबूती दर्ज हुई. एशियाई बाजारों में कमजोरी के बावजूद कोषों और खुदरा निवेशकों द्वारा लिवाली बढने से सूचकांक में बढत दर्ज हुई.

सेंसेक्स, आज के उतार-चढाव भरे कारोबार में 29 अंक या 0.10 प्रतिशत चढकर 27,960.64 पर पहुंच गया जो बाद में टूटकर 27,828.12 पर आ गया. कल के कारोबार में सूचकांक 100.10 की बढत के साथ बंद हुआ था. एनएसइ निफ्टी 8,500 के महत्वपूर्ण स्तर से ठीक उपर पहुंच गया और 6.20 अंक या 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,501.85 पर कारोबार रहा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version