मुंबई : शेयर बाजारों में भारी गिरावट के बीच सेंसेक्स आज कारोबार के दौरान दोपहर तक 1,153.16 अंक लुढक गया. तीस शेयर आधारित सेंसेक्स में यह सात साल में सबसे बडी गिरावट रही. बीएसइ बैंचमार्क सूचकांक में यह अब तक की चौथी सबसे बडी गिरावट है. उल्लेखनीय है कि सेंसेक्स में किसी एक कारोबारी सत्र में आयी दस सबसे बडी गिरावटों में से आठ गिरावटें 2008 में दर्ज की गयीं. शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सेंसेक्स जबरदस्त बिकवाली दबाव के कारण दोपहर के कारोबार में 1500 अंक के करीब गिर गया है.
संबंधित खबर
और खबरें