दोहा/नयी दिल्ली : दोहा बैंक ने आज कहा कि उसने अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह के साथ गठजोड़ किया है ताकि खाडी सहयोग परिषद (जीसीसी) के देशों और भारत में कारोबारी मौके पैदा किये जा सकें. जीसीसी के देशों में सउदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, बहरीन और ओमान शामिल हैं. दोहा बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा ‘दोहा बैंक और रिलायंस एडीएजी ने जीसीसी और भारत में कारोबार विकास के लिहाज से सहयोग और नवोन्मेष के लिए नये मौके पैदा करने के लिए गठजोड किया है.’
संबंधित खबर
और खबरें