जल्‍द खुलेंगे 10 नये लघु ऋण बैंक, आरबीआइ ने दी मंजूरी

मुंबई : रिजर्व बैंक ने छोटे किसानों और सूक्ष्म उद्योगों को बुनियादी बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के लिये उज्जीवन फाइनेंशियन सर्विसेज और इक्विटास होल्डिंग्स समेत 10 इकाइयों को लघु ऋण बैंक स्थापित करने की आज मंजूरी दे दी. रिजर्व बैंक से जिन अन्य इकाइयों को मंजूरी मिली है, उनमें एयू फाइनेंसर्स (जयपुर), कैपिटल लोकल एरिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2015 8:48 PM
an image

मुंबई : रिजर्व बैंक ने छोटे किसानों और सूक्ष्म उद्योगों को बुनियादी बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के लिये उज्जीवन फाइनेंशियन सर्विसेज और इक्विटास होल्डिंग्स समेत 10 इकाइयों को लघु ऋण बैंक स्थापित करने की आज मंजूरी दे दी. रिजर्व बैंक से जिन अन्य इकाइयों को मंजूरी मिली है, उनमें एयू फाइनेंसर्स (जयपुर), कैपिटल लोकल एरिया बैंक (जालंधर), दिशा माइक्रोफिन (अहमदाबाद), इएसएएफ माइक्रोफाइनेंस (चेन्नइ), जनलक्ष्मी फाइनेंशियल (बेंगलूरु), आरजीवीएन (पूर्वोत्तर) माइक्रो फाइनेंस (गुवाहाटी), सूर्योदय माइक्रो फाइनेंस (मुंबइ) व उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस (वाराणसी) शामिल हैं.

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने ही केंद्रीय बैंक ने भुगतान बैंक शुरू करने के लिए 11 इकाइयों को मंजूरी दी थी. इनके अलावा, पिछले साल दो नयी इकाइयों- आइडीएफसी और बंधन को सम्पूर्ण बैंकिंग सेवा लाइसेंस दिया गया है. इनमें से बंधन ने पिछले महीने परिचालन शुरू कर दिया जबकि आइडीएफसी बैंक अगले महीने से कामकाज शुरू कर सकता है. रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा, ‘सैद्धांतिक मंजूरी 18 महीने के लिए वैध रहेगी ताकि ये इकाइयां लघु ऋण बैंकों की स्थापना संबंधी दिशानिर्देशों का अनुपालन कर काम शुरू करने की तैयारी कर सकें.’

लघु ऋण बैंक छोटे किसानों, कुटीर उद्योग चलाने वाले उद्यमियों, अति लघु व लघु उद्योगों एवं असंगठित क्षेत्र की इकाइयों को प्राथमिक बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करा सकते हैं जिसमें एक सीमित स्तर की जमाएं स्वीकार करना और छोटे ऋण देना शामिल है. आरबीआइ को लघु ऋण बैंक लाइसेंस के लिए 72 आवेदन मिले थे. इस बारे में टिप्पणी करते हुए उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज के सीइओ समित घोष ने कहा कि बैंक का काज 18 महीने के भीतर शुरू कर दिया जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘हमने भारतीय प्रवर्तकों की पहचान का काम शुरू कर दिया है, हमने इस पर थोडा काम किया है. आज भारतीय निवेश समुदाय की तरफ से इस संदर्भ में काफी रुचि है.’ घोष ने कहा, ‘हमनें पुनर्गठन करना है ताकि 18 महीने के भीतर हम बैंक शुरू कर सके.’ एक और फर्म जनलक्ष्मी फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा कि हमारा इरादा जनलक्ष्मी को बैंक में तब्दील करना है और एक ऐसा ढांचा सृजित करना है जिसके बारे में रिजर्व बैंक ने सार्वभौमिक बैंक श्रेणी के तहत सुझाव दिया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version