RBI गवर्नर रघुराम राजन ने की अरुण जेटली से मुलाकात

नयी दिल्ली : अगले सप्ताह मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले आरबीआइ गवर्नर रघुराम राजन ने आज वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की और विभिन्न वृहद आर्थिक मुद्दों पर चर्चा की. रिजर्व बैंक 29 सितंबर को अपने नीतिगत निर्णयों की घोषणा करने वाला है और चूंकि मुद्रास्फीति में नरमी का रुख है, केंद्रीय बैंक से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2015 7:33 AM
an image

नयी दिल्ली : अगले सप्ताह मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले आरबीआइ गवर्नर रघुराम राजन ने आज वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की और विभिन्न वृहद आर्थिक मुद्दों पर चर्चा की. रिजर्व बैंक 29 सितंबर को अपने नीतिगत निर्णयों की घोषणा करने वाला है और चूंकि मुद्रास्फीति में नरमी का रुख है, केंद्रीय बैंक से दर में कम से कम चौथाई प्रतिशत की कटौती की उम्मीद की जा रही है. जेटली के साथ करीब एक घंटे चर्चा के बाद राजन ने कहा, ‘बैठक अच्छी और सौहार्द्रपूर्ण रही. मैं विवरण का जिक्र नहीं कर सकता, लेकिन कई मुद्दों पर चर्चा हुई.’

एमएसएमइ को कर्ज देना कारोबार के लिहाज से अधिक फायदेमंद : राजन

आरबीआइ गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि कुटीर, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमइ) चलाने वाले उद्यमियों विशेषकर ई-कॉमर्स क्षेत्र में लगे उद्यमियों को कर्ज देना, बैकों के लिए कारोबार के लिहाज से अधिक फायदेमंद है. राजन ने कहा, ‘देश में बदलते हालातों को देखते हुए एमएसएमइ उद्यमियों खासकर ई-कॉमर्स क्षेत्र में लगे उद्यमियों को कर्ज देना बैंकों के लिए कारोबार के लिहाज से ज्यादा फायदेमंद है. बैंक उन्हें ई-कॉमर्स क्षेत्र में उनके उत्पाद बेचने में मदद कर सकते हैं.’

उन्होंने कहा कि दुनियाभर में कुटीर, लघु और मझोले उद्यमियों को रिण उपलब्ध कराने में हाल के वर्षों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. ये उद्यमी अमेजन, स्नैपडील और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों को भी अपने उत्पादों की आपूर्ति करते हैं. ई-कॉमर्स कारोबार में लगे एमएसएमइ उद्यमियों के लिए बैंकिंग सुविधाओं के बारे में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित टाउन हॉल कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक और ओरिएंटल बैंक आफ कामर्स के प्रबंध निदेशक एवं वरिष्ठ सरकारी अधिकारी व उद्योग जगत के लोग शामिल हुए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version