बैंक ऑफ बड़ौदा धोखाधड़ी मामले को अंतिम परिणाम तक पहुंचाया जायेगा: राजन

एजल:रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि बैंक ऑफ बडौदा धोखाधडी मामले को केंद्रीय बैंक और जांच एजेंसियां द्वारा इसके अंतिम निष्कर्ष तक पहुंचाया जायेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जो भी दोषी है उसे इसका परिणाम भुगतना होगा. राजन ने बैंक ऑफ बडौदा की एक शाखा के जरिये अवैध रुप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 9:46 PM
an image

एजल:रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि बैंक ऑफ बडौदा धोखाधडी मामले को केंद्रीय बैंक और जांच एजेंसियां द्वारा इसके अंतिम निष्कर्ष तक पहुंचाया जायेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जो भी दोषी है उसे इसका परिणाम भुगतना होगा. राजन ने बैंक ऑफ बडौदा की एक शाखा के जरिये अवैध रुप से 6,000 करोड रुपये बाहर भेजने के इस कथित मामले पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि यदि इस मामले को समय रहते तेजी से आगे नहीं बढाया गया तो इससे माहौल खराब होगा और फिर इस तरह की और घटनायें होंगी.

बैंक ऑफ बडौदा के इस कथित घोटाले के बारे में पूछे गये सवाल पर राजन ने कहा ‘‘काफी अनुभवी इस काम में लगे थे।’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे पूरे तंत्र में धोखाधडी का सवाल खडा होता है, हालांकि, इस समय हम किसी एक के बारे में नहीं जानते हैं, मैं साधारण तौर पर यह बात कह रहा हूं।’ राजन ने कहा कि इस समय यह महत्वपूर्ण है कि एक संदेश दिया जाना चाहिये कि यदि जानबूझकर लापरवाही की जाती है, किसी पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिये नियमों का जानबूझकर उल्लंघन होता है, तो उनके खिलाफ नियामक और प्रवर्तन एजेंसियां दोनों ही कारवाई करेंगी.

आधार कार्ड के बारे में बात करते हुए रिजर्वबैंक गवर्नर रघुराम राजन ने आधार कार्ड का ज्यादा योजनाओं में इस्तेमाल करने संबंधी उच्चतम न्यायालय के आदेश का स्वागत किया है और कहा है कि इससे वित्तीय समावेश अभियान को काफी मदद मिलेगी और कर्ज लेने में सुविधा होगी. राजन ने केंद्रीय बैंक की बैठक के बाद यहां कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय का आधार के बारे में आज का आदेश हमें इसका बैंकिंग सेवाओं में इस्तेमाल बढाने में काफी मददगार साबित होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version