वीडियोकान ने पेश किया विंडोज 10 एलईडी टीवी

नयी दिल्ली : वीडियोकान ने माइक्रोसाफ्ट के साथ मिलकर आज विंडोज 10 आधारित एलईडी टीवी पेश किया, जिसकी शुरआती कीमत 39,990 रपये है. यह टीवी एक पर्सनल कंप्यूटर की तरह भी काम कर सकता है और इसे अगले महीने बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा.... वीडियोकान के प्रौद्योगिकी एवं नवप्रवर्तन प्रमुख अक्षय धूत ने यहां कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 4:07 PM
an image

नयी दिल्ली : वीडियोकान ने माइक्रोसाफ्ट के साथ मिलकर आज विंडोज 10 आधारित एलईडी टीवी पेश किया, जिसकी शुरआती कीमत 39,990 रपये है. यह टीवी एक पर्सनल कंप्यूटर की तरह भी काम कर सकता है और इसे अगले महीने बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा.

वीडियोकान के प्रौद्योगिकी एवं नवप्रवर्तन प्रमुख अक्षय धूत ने यहां कहा, ‘ इस बदलते समय में हमें यह जरुरत महसूस हुई कि क्यों न हम अपने अपने ग्राहकों की सुविधा के मुताबिक प्रौद्योगिक तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करें. इसलिए हमने विश्व का पहला हाइब्रिड टीवी सह पीसी डिजाइन किया.’

धूत ने कहा कि कंपनी को दूसरी तिमाही में कम से कम पांच प्रतिशत बिक्री विंडोज परिचालित टीवी से और तीन प्रतिशत एंड्रायड पर चलने वाले सेटों से हासिल होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, ‘ फिलहाल हमने केवल 32 इंच और 40 इंच का टीवी पेश किया है और बाजार से प्रतिक्रिया के आधार पर हम 55, 65 और 24 इंच भी पेश करेंगे.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version