नयी दिल्ली: विविध क्षेत्र में कारोबार करने वाली आईटीसी लिमिटेड का एकल शुद्ध मुनाफा 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में मामूली बढत के साथ 2,431.25 करोड रुपये रहा. एफएमसीजी उद्योग में सुस्त मांग और इंस्टेन्ट नूडल खंड में चले गतिरोध के बीच कंपनी का सिगरेट कारोबार भी दबाव में रहा.कोलकाता स्थित कंपनी ने वित्तवर्ष 2014-15 की समान अवधि के दौरान 2,425.16 करोड रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था.
संबंधित खबर
और खबरें