नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक के गवर्नर ने आईआईटी दिल्ली के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि चीजों पर प्रतिबंध लगाने का किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता. उन्होंने देश में बिगड़ते माहौल पर चिंता व्यक्त की और कहा कि नये-नये विचारों को जगह देने के लिए माहौल सुधारने की जरुरत है. विचारों को जगह देने से ही विकास का रास्ता खुलेगा. रघुराम राजन कहा कि सहनशीलता और एक-दूसरे के लिए सम्मान की भावना से समाज में संतुलन कायम होगा, जो विकास के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा कि आर्थिक तरक्की के लिए बहस बेहद जरुरी है, लेकिन वह सकारात्मक हो.
संबंधित खबर
और खबरें