वोडाफोन के 2000 ग्राहकों की व्यक्तिगत जानकारी लगी अपराधियों के हाथ

लंदन : अपराधियों ने दूरसंचार कंपनी वोडाफोन के लगभग 2000 ग्राहकों की व्यक्तिगत जानकारी इंटरनेट के जरिए हासिल कर ली है. यानी कंपनी के इन ग्राहकों से अब धोखाधड़ी की आशंका है. कंपनी ने यह जानकारी दी है. ऐसा माना जाता है कि इंटरनेट के जरिए धोखाधडी करने वालों ने 1,827 वोडाफोन मोबाइल फोन ग्राहकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 9:25 AM
an image

लंदन : अपराधियों ने दूरसंचार कंपनी वोडाफोन के लगभग 2000 ग्राहकों की व्यक्तिगत जानकारी इंटरनेट के जरिए हासिल कर ली है. यानी कंपनी के इन ग्राहकों से अब धोखाधड़ी की आशंका है. कंपनी ने यह जानकारी दी है. ऐसा माना जाता है कि इंटरनेट के जरिए धोखाधडी करने वालों ने 1,827 वोडाफोन मोबाइल फोन ग्राहकों के आनलाइन खातों तक पहुंचने के लिए ‘डार्कवेब’ पर उपलब्ध पासवर्ड व यूजरनेम का इस्तेमाल किया. द संडे टाइम्स के अनुसार इन अपराधियों ने संभवत: उक्त ग्राहकों के नाम, उनके मोबाइल नंबर, बैंक कोड तथा बैंक खाता संख्या के अंतिम चार अंक हासिल कर लिये हैं.

यह घटना पिछले बुधवार मध्यरात्रि व गुरुवार दोपहर के दौरान हुई. ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (एनसीए) इसकी जांच कर रही है. वोडाफोन ने एक बयान में कहा है, ‘अपराधियों द्वारा हासिल की गयी जानकारी से ग्राहकों के बैंक खातों तक सीधे नहीं पहुंचा जा सकता. हालांकि इस सूचना से 1827 ग्राहकों से धोखाधडी की आशंका है.’ ब्रिटेन में वोडाफोन के 1.8 करोड से अधिक ग्राहक हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version