नयी दिल्ली : पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने धनाढ्य लोगों के लिए एलपीजी सब्सिडी बंद करने का आज संकेत दिया क्योंकि करीब 15 करोड़ एलपीजी उपभोक्ताओं में से केवल 42.5 लाख लोगों ने स्वेच्छा से एलपीजी पर सब्सिडी का त्याग किया है.
प्रधान ने यहां दिल्ली आर्थिक सम्मेलन में कहा, ‘‘ यह निर्णय करने का समय आ गया है कि एक निश्चित आय स्तर से परे लोगों को सब्सिडी नहीं दी जानी चाहिए. सब्सिडी बेहतर ढंग से लक्षित होनी चाहिए ताकि यह उन लोगों तक पहुंचे जिन्हें इसकी जरुरत है.’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे आपको यह सूचित करते हुए भी खुशी है कि अभी तक करीब 25 लाख बीपीएल परिवारों को इस योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है.’
सम्मेलन में जब वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यह पूछा कि क्या समय आ गया है कि एक निश्चित आय से परे लोगों को सब्सिडी छोडना चाहिए, प्रधान ने कहा कि यह निर्णय करने का समय आ गया है कि एक निश्चित आय स्तर से उपर के लोगों को एलपीजी सब्सिडी नहीं दी जानी चाहिए.
दिल्ली में सब्सिडी वाले एलपीजी (14.2 किलोग्राम) सिलेंडर 417.82 रुपये में उपलब्ध है, जबकि गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर 545 रुपये में उपलब्ध है. प्रधान ने कहा कि सरकार केरोसिन सब्सिडी को भी दुरुस्त करने पर काम कर रही है. ‘‘ हमने चर्चा के लिए राज्यों को बुलाया है.. हम जल्द ही केरोसिन में डीबीटी लाएंगे. इसके साथ 4,000-5,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी कटौती हो सकती है.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड