लंदन: भारत और ब्रिटेन ने आज 9 अरब पौंड मूल्य के सौदों की घोषणा की जिसके तहत असैन्य परमाणु समझौता और रक्षा व साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग का फैसला किया गया है. इसके साथ ही दोनों देशों ने रेलवे रपया बांड जारी करने पर भी सहमति जताई है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने दोनों देशों केे संबंधों को ‘‘नई गतिशील आधुनिक भागीदारी’ करार दिया और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता के लिये अपने देश का समर्थन दोहराया. कैमरन ने यहां मोदी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘इस यात्रा के दौरान ब्रिटेन और भारत की कंपनियां मिलकर विभिन्न क्षेत्रों में 9 अरब पौंड के नये गठबंधनों की घोषणा कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें