नयी दिल्ली: देश के दूरदराज इलाकों में जहां एटीएम सुविधा नहीं है, लोगों को नकद राशि प्राप्त करने में परेशानी होती है, वहां पे-वर्ल्ड ने समस्या का निदान करने के लिये भारतीय स्टेट बैंक के साथ गठबंधन कर भुगतान सुविधा की पहल की है. इससे प्रधानमंत्री की जनधन योजना के तहत रुपे डेबिट कार्ड रखने वाले खाताधारकों को भी सुविधा मिलेगी. पे-वर्ल्ड ने ऐसे दूरदराज इलाके जहां एटीएम नहीं हैं वहां किराना और दवा की दुकान चलाने वाले खुदरा विक्रेताओं के जरिये भुगतान की सुविधा की है. इसके लिये कोई अतिरिक्त जगह अथवा भारी भरकम मशीन की जरुरत नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें