नयी दिल्ली: भारत के सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर नवंबर में थमी क्योंकि नए आर्डर में पिछले तीन महीनों में सबसे कम बढ़ोतरी हुई और कारोबारी भरोसा कम हुआ. यह बात एक सर्वेक्षण में कही गयी. सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर नवंबर में थमी जाने वाला निक्केइ कारेाबारी गतिविधि सूचकांक अक्तूबर के 53.2 के उच्चतम स्तर के मुकाबले नवंबर में 51.1 पर आ गया. सर्वेक्षण के मुताबिक श्रम बाजार में भी गिरावट का रझान रहा. रोजगार काफी कम बढे.
संबंधित खबर
और खबरें