इससे पहले बंबई शेयर बाजार के सूचकांक सेंसेक्स मेंआज के शुरुआती कारोबार में 100 अंकों की बढ़त दर्ज की हुई थी.वहीं, एनएसई निफ्टी भी 27.05 अंक या 0.34 प्रतिशत चढ़कर 7,888.10 पर पहुंच गया था. कारोबारियोंकेमुताबिक बड़ी कंपनियों के शेयरों में निचले स्तर पर लिवाली बढ़ने और मासिक वायदा कारोबार की समाप्ति से पहले शार्ट-कवरिंग से शेयर बाजार के रुझान में तेजी आई. इसके अलावा रुपये में मजबूत और एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझान से भी शेयर बाजार को मदद मिली.
लगभग सभी खंडों के सूचकांक पूंजीगत उत्पाद, तेल एवं गैस, बिजली और बैंकिंग क्षेत्र के नेतृत्व में 0.65 प्रतिशत तक चढ़े. कमजोर एशियाई बाजारों के बावजूद भारतीय बाजार ने शानदार तेजी के साथ शुरुआत की और बाजार के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स बढ़त के हरे निशान में कारोबार करते दिखे.वहीं, सेंसेक्स गुरुवार को 11.59 अंक टूटकर बंद हुआ था.जबकि शुक्रवार को बाजार क्रिसमस के मौके पर बंद था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.