स्पाइसजेट का न्‍यू ईयर सेल, 716 रुपये में हवा की सैर

नयी दिल्ली : कम किराए वाली विमानन कंपनी, स्पाइसजेट ने आज चार दिन की रियायती टिकट बिक्री पेशकश की घोषणा की जिसके तहत अगले साल 15 जनवरी से 12 अप्रैल के बीच यात्रा के लिए न्यूनतम किराया 716 रुपये है. स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा कि ‘हैपी न्यू ईयर सेल’ के तहत बुकिंग घरेलू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 12:43 PM
an image

नयी दिल्ली : कम किराए वाली विमानन कंपनी, स्पाइसजेट ने आज चार दिन की रियायती टिकट बिक्री पेशकश की घोषणा की जिसके तहत अगले साल 15 जनवरी से 12 अप्रैल के बीच यात्रा के लिए न्यूनतम किराया 716 रुपये है. स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा कि ‘हैपी न्यू ईयर सेल’ के तहत बुकिंग घरेलू मार्गों पर उड़ान के लिए उपलब्ध है. बयान के मुताबिक आज शुरू हुए सेल के अंग के तौर पर घरेलू नेटवर्क के लिए एक तरफ का किराया 716 रुपये (कर के अलावा) से शुरू होगा. बुकिंग 31 दिसंबर की आधी रात तक खुली रहेगी.

इस पेशकश के तहत प्राप्त टिकटों के जरिए 15 जनवरी से 12 अप्रैल 2016 के बीच यात्रा की जा सकती है और यह सुविधा सिर्फ घरेलू नेटवर्क में सीधी उडानों के लिए है. विमानन कंपनी ने कहा कि इस पेशकश के तहत टिकट वापस किए जा सकते हैं (सिर्फ कर एवं शुल्क). साथ ही परिवर्तन शुल्क और किराए के अंतर का भुगतान कर टिकट बदले भी जा सकते हैं.

स्पाइसजेट रोजाना 40 गंतव्यों के लिए 292 उडानों का परिचालन करती है जिनमें छह अंतरराष्ट्रीय मार्ग शामिल हैं. विमानन कंपनी के बेडे में 25 बोइंग 737, 14 बोम्बार्डिर क्यू-400 और दो एयरबस ए320 श्रृंखला के विमान हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version