मारुति सुजुकी ने कार की कीमतें 12,000 रुपये तक बढाई
नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने सभी माडल के वाहनों के दामशनिवारको 12,000 रुपये तक बढ़ा दिये. इससे पहले, होंडा, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, टाटा मोटर्स और स्कोदा इसी महीने से अपने वाहनों के दाम पहले ही बढ़ा चुकी हैं.... कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसकी […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 8:36 PM
नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने सभी माडल के वाहनों के दामशनिवारको 12,000 रुपये तक बढ़ा दिये. इससे पहले, होंडा, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, टाटा मोटर्स और स्कोदा इसी महीने से अपने वाहनों के दाम पहले ही बढ़ा चुकी हैं.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसकी प्रवेश स्तरीय आल्टो 800 से प्रीमियम क्रॉसओवर एस-क्रॉस तक की कीमत में औसत वृद्धि 1,000 रुपये से 4,000 रुपये के बीच है. इसके अलावा, कंपनी ने हाल ही में पेश प्रीमियम हैचबैक बलेनो की कीमत में 5,000 रुपये से लेकर 12,000 रुपये तक की वृद्धि की है.
कंपनी इस समय 2.52 लाख रुपये से लेकर 13.74 लाख रुपये के बीच कीमत में अपने वाहनों की बिक्री करती है. बलेनो की दिल्ली शोरुम में कीमत 4.99 लाख रुपये से 8.11 लाख रुपये के बीच है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.