लाभप्रद भारतीय बाजार में निवेश करें आस्ट्रेलियाई कंपनियां : राजन

मेलबर्न : रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने आस्ट्रेलियाई कंपनियों को लाभप्रद भारतीय बाजारों में निवेश का सुझाव देते हुये कहा कि वैश्विक वृद्धि में भारत का योगदान अब लगातार बढता जायेगा. आस्ट्रेलियाई निवेशकों को भारतीय बाजारों का लाभ उठाने का सुझाव देते हुये राजन ने उनके साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 2:36 PM
feature

मेलबर्न : रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने आस्ट्रेलियाई कंपनियों को लाभप्रद भारतीय बाजारों में निवेश का सुझाव देते हुये कहा कि वैश्विक वृद्धि में भारत का योगदान अब लगातार बढता जायेगा. आस्ट्रेलियाई निवेशकों को भारतीय बाजारों का लाभ उठाने का सुझाव देते हुये राजन ने उनके साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने कहा, ‘यदि कोई भविष्य में मांग के बडे स्रोत की तलाश में है तो उसके लिए भारत को दरकिनार करना मुश्किल होगा.’

राजन ने कहा, ‘यदि हम अपने वादे के मुताबिक कार्यान्वयन कर पाते हैं तो मुझे कोई संदेह नहीं कि यह अगले पांच या 10 साल में जल्द से जल्द निवेश के लिए बेहद अच्छा होगा.’ रिजर्व बैंक प्रमुख ने कहा, ‘मैं यह कहना चाहूंगा कि समान भाषा – उच्चारण अलग लेकिन समान भाषा के कारण मुझे लगता है कि वहां काफी कुछ हो सकता है.’ राजन ने आर्थिक नीति के विकास में आस्ट्रेलिया के उत्पादकता आयोग की भूमिका की प्रशंसा की.

उन्होंने फेयरफैक्स मीडिया के साथ साक्षात्कार में कहा, ‘स्पष्ट रूप से यहां सीखने के लिए काफी कुछ है कि आपने उस तरह के संस्थान के बौद्धिक और आर्थिक सूचनाओं का कैसे उपयोग किया.’ उन्होंने कहा, ‘ऐसे कई बिंदु हैं जिनके संबंध में दो विशाल अर्थव्यवस्थाएं एक दूसरे से काफी कुछ सीख सकती हैं.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version