नयी दिल्ली: भारतीय कंपनियों का कारोबार के बारे में भरोसा तीन महीनों में जनवरी में पहली बार बढ़ा है. पिछले साल जून के बाद पहली बार कंपनियों को मिले नये आर्डर में वृद्धि दर्ज की गई है. एक सर्वेक्षण रपट में यह बात उजागर की गयी है. बंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों की धारणा को मापने वाले डायचे बोयरसे एमएनआई भारत कारोबार धारणा संकेतक दिसंबर के 60.7 से बढकर जनवरी में 61.8 हो गया. यह अक्तूबर 2015 के बाद सबसे उंचा आंकडा है.
संबंधित खबर
और खबरें