नयी दिल्ली : नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढिया ने आज कहा कि यदि आर्थिक सुधार प्रक्रिया आगे बढ़ती रहती है तो भारतीय अर्थव्यवस्था अगले दो तीन साल में दो अंक में आर्थिक वृद्धि हासिल कर सकती है. उन्होंने जीएसटी लागू होने के बारे में भी उम्मीद जतायी. उन्होंने कहा कि अप्रत्यक्ष करों के क्षेत्र में होने वाले इस व्यापक सुधार को लेकर मोटे तौर पर दोनों संबंधित पक्ष सहमत हैं. ईटी ग्लोबल बिजनेस समिट को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा, ‘भारत के लिये आर्थिक विस्तार की गुंजाइश तब तक बेहतर बनी हुई है जब तक कि हमारी सुधार प्रक्रिया सही दिशा में आगे बढ रही है. हमारे सामने ऐसी उम्मीद रखने की बेहतर वजह है, जैसा कि मैं कहता रहा हूं, अगले दो-तीन साल में हम आर्थिक वृद्धि के मामले में दहाई अंक को छूने लगेंगे.’
संबंधित खबर
और खबरें