आर्थिक वृद्धि के लिए राज्य और केंद्र को मिलकर काम करना होगा: वित्त मंत्री
नयी दिल्ली : टीम इंडिया’ की अवधारणा पर अमल के लिए जोर देते हुए वित्त मंत्री अरण जेटली ने आज कहा कि केंद्र और राज्यों को देश को उंची वृद्धि के रास्ते पर लाने के लिए मिलकर काम करने की जरुरत है. इस बीच राज्यों ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मद्दे नजर अपने […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2016 7:55 PM
नयी दिल्ली : टीम इंडिया’ की अवधारणा पर अमल के लिए जोर देते हुए वित्त मंत्री अरण जेटली ने आज कहा कि केंद्र और राज्यों को देश को उंची वृद्धि के रास्ते पर लाने के लिए मिलकर काम करने की जरुरत है. इस बीच राज्यों ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मद्दे नजर अपने यहां भी वेतन वृद्धि पर अतिरिक्त व्यय की भरपाई के लिए केंद्र से अधिक आबंटन की मांग की है.
वित्त मंत्री जेटली ने कहा कि हाल के समय में केंद्र द्वारा की गई सुधारों की पहल को आगामी महीनों में आगे बढाया जाएगा. जेटली ने भारत की वृद्धि दर में तेजी लाने के लिए राज्यों से मिलकर काम करने का आग्रह किया.वित्त मंत्री ने विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए उनके प्रयासों की सराहना की और उम्मीद जताई कि ‘‘आने वाले महीनों में वृद्धि की गति रफ्तार पकडेगी .” राज्यों के साथ बजट पूर्व बैठक में जेटली ने उम्मीद जताई कि राज्य सरकारें ढांचागत क्षेत्र एवं गरीबी उन्मूलन योजनाओं पर खर्च बढाएंगी क्योंकि 14वें वित्त आयोग ने उन्हें अधिक कोष दिया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.