नयी दिल्ली : टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने आज अहम फैसला लेते हुए नेट न्यूट्रेलिटी के पक्ष में अपना फैसला सुना दिया. इस फैसले से फेसबुक की उस मुहिम को बड़ा झटका लगा. फेसबुक फ्री बेसिक के नाम से एक मुहिम चला रहा था जिसमें नेट न्यूट्रेलिटी के विरोध में लोगों को जोड़ने की कोशिश की जा रही थी. इसके लिए फेसबुक ने लोगों को ट्राई तक अपनी बात पहुंचाने के लिए फेसबुक पर सुविधाएं भी दी थी. लेकिन इस पूरी मुहिम का फायदा फेसबुक को नहीं मिला. ट्राई के इस फैसले के बाद अब मोबाइल कंपनियां अलग- अलग टैरिफ की पेशकश नहीं कर पायेंगी जिसमें इंटरनेट के कुछ खास वेबसाइट को खोलने के लिए सुविधाएं मिलती थी.
संबंधित खबर
और खबरें