पीएनबी का मुनाफा 93 प्रतिशत गिरकर 51 करोड रुपये

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) का मुनाफा 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान 93.41 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 51.01 करोड़ रुपये रह गया. फंसे कर्ज (एनपीए) के एवज में ज्यादा प्रावधान किये जाने से बैंक का मुनाफा कम हुआ है. परिसंपत्ति के लिहाज से देश के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2016 2:56 PM
an image

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) का मुनाफा 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान 93.41 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 51.01 करोड़ रुपये रह गया. फंसे कर्ज (एनपीए) के एवज में ज्यादा प्रावधान किये जाने से बैंक का मुनाफा कम हुआ है. परिसंपत्ति के लिहाज से देश के दूसरे सबसे बडे सरकारी बैंक, पीएनबी ने 2014-15 की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में 774.58 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. दिसंबर 2015 में समाप्त तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय 7.64 प्रतिशत बढकर 13,891.2 करोड रुपये रही जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 12,904.85 करोड रुपये रही थी.

बैंक का सकल एनपीए उसके कुल कर्ज के मुकाबले बढकर 8.47 प्रतिशत हो गया जो पिछले साल इसी तिमाही में 5.97 प्रतिशत रहा था. बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में शुद्ध एनपीए बढकर 5.86 प्रतिशत हो गया जो पिछले साल इसी तिमाही में 3.82 प्रतिशत था. इस दौरान आयकर को छोडकर अन्य के लिये तीसरी तिमाही के दौरान 3,775.53 करोड रुपये का प्रावधान किया गया जबकि पिछले साल इसी दौरान 1,467.77 करोड रुपये का प्रावधान किया गया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version