नयी दिल्ली : महंगी स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कंपनी फेरारी ने आज भारत में 488 जीटीबी माडल पेश किया जिसकी कीमत दिल्ली के शोरुम में 3.88 करोड रुपये है. कार की उच्चतम गति 325 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह विश्व भर में उपलब्ध कानूनी तौर पर सडक पर चलने वाली सबसे तेज कार है. फेरारी के पश्चिम एशिया एवं अफ्रीका कारोबार के संयोजक ऑरिलियन सोवार्ड ने कहा, ‘भारत हमारे लिए महत्वपूर्ण बाजार है क्योंकि यह उभरती अर्थव्यवस्था है और यहां फेरारी के सही मायने में प्रशंसक हैं. इसलिए इस बाजार में वृद्धि की संभावनाएं हैं.’
संबंधित खबर
और खबरें