बार्सेलोना : इंटरनेट सेवा की पेशकश में और प्रतिस्पर्धा लाने का अपील करते हुए वोडाफोन समूह के प्रमुख वित्तोरियो कोलाओ ने फेसबुक की फ्री बेसिक्स पहल पर कहा कि इससे भारत में सिर्फ एक प्रभावशाली कंपनी को फायदा मिल रहा था. दूरसंचार कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशंस के साथ भागीदारी में सोशल नेटवर्क, फेसबुक की मुफ्त योजना के तहत चुनिंदा वेबसाईट के जरिए मूलभूत इंटरनेट सेवा बगैर शुल्क के मुहैया करने की पेशकश की गयी थी. लेकिन भारत में इसकी काफी अलोचना हुई क्योंकि आलोचकों का मानना था कि इससे नेट निष्पक्षता के सिद्धांत का उल्लंघन होता है जिसके तहत समान शर्तों पर हर किसी को इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने का प्रावधान है चाहे सामग्री का सवाल हो या गति. इसी महीने फेसबुक ने इस संबंध में ट्राई के निर्देश के बाद इस विवादास्पद कार्यक्रम को बंद कर दिया था.
संबंधित खबर
और खबरें