केन्द्रीय कैबिनेट: कार्ड और ऑनलाइन पेमेंट पर नहीं लगेगा सरचार्ज व सर्विस टैक्स
नयी दिल्ली: आज केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये. सरकार ने कैशलेस ट्रांजेक्शन की दिशा में कदम उठाते हुए कार्ड के जरिये और डिजिटल भुगतान पर कोई भी अधिभार, सेवा शुल्क, सुविधा शुल्क नहीं लगाने का फैसला लिया है. एक सीमा से अधिक राशि के भुगतान अनिवार्य रूप से केवल कार्ड […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2016 9:07 PM
नयी दिल्ली: आज केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये. सरकार ने कैशलेस ट्रांजेक्शन की दिशा में कदम उठाते हुए कार्ड के जरिये और डिजिटल भुगतान पर कोई भी अधिभार, सेवा शुल्क, सुविधा शुल्क नहीं लगाने का फैसला लिया है. एक सीमा से अधिक राशि के भुगतान अनिवार्य रूप से केवल कार्ड अथवा डिजिटल माध्यम से हो, इसके लिये व्यवस्था की जायेगी.
ईरान में चाबहार बंदरगाह के विकास के लिए 15 करोड़ डालर की परियोजना को मंजूरी
केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक ने ईरान में चाबहार बंदरगाह के विकास के लिए15 करोड़ डॉलर की परियोजना को मंजूरी दे दी.इससे भारत को पाकिस्तान गये बिना समुद्री एवं जमीन मार्ग से अफगानिस्तान तक के लिए सम्पर्क माग मिल जाएगा.सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने ईरान में 15 करोड डालर की लागत से चाबहार बंदरगाह के विकास के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.