नयी दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ मनमोहन सिंह ने कहा कि बजट मिक्सड बैग बजट है. बजट में कोईबड़ा नया आइडिया नहीं दिया गया है. मनमोहन सिंह ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि 5 सालों में किसानों की आय दुगुना कर पाना असंभव है.उन्होंने कहा कि बजट में कोई बड़े आमूलचूल परिवर्तन की घोषणा नहीं की गयी है. हालांकि सिर्फ एक चीज किसानों की आय को दोगुणा करने को छोड़ करसरकार के पास कोई बड़ा आइडिया नहीं है. डाॅमनमोहन सिंह ने कहा कि सरकारने बताया नहीं किवह कैसे किसानोंकीआय को दुगुना करेगी. इस रोडमैप की घोषणा नहीं की गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें