नयी दिल्ली : टाटा मोटर्स ने आज अपने यात्री वाहनों के दाम 35,000 रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की. कंपनी ने 2016-17 के बजट में कारों पर बुनियादी ढांचा उपकर के प्रभाव को कम करने के लिए यह कदम उठाया है. टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने कहा, ‘बजट घोषणाओं में जो उपकर लगाया गया है उसके मद्देनजर हम अपने यात्री वाहनों के दाम तत्काल प्रभाव से बढ़ा रहे हैं. कंपनी के मुताबिक, विभिन्न श्रेणियों पर उपकर के आधार पर यात्री वाहनों की कीमतों में 2,000 से 35,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी.टाटा मोटर्स प्रवेश स्तर की नैनो से लेकर प्रीमियम क्रॉसओवर एरिया जैसे मॉडल बेचती है.
संबंधित खबर
और खबरें