नयी दिल्ली: बंद पडी किंगफिशर एयरलाइन्स पर बकाया कर्ज की वसूली को लेकर मुश्किल में पडे उद्योगपति विजय माल्या आज भी अपने रूख पर कायम है और उनका कहना है कि उन्हें ‘एक ही अफसोस है’ कि उनकी विमानन कंपनी ऐसे समय में परिचालन नहीं कर पा रही जबकि कच्चे तेल की कीमत इतनी कम है. गौरतलब है कि किंगफिशन पर चढे कर्जों की वसूली के लिए बैंक उनके पीछे पडी है.
संबंधित खबर
और खबरें