नयी दिल्ली: खास वर्ग के लिए बाइक बनाने वाली रॉयल एनफील्ड ने सभी स्थानों पर चलने वाली 411 सीसी की बाइक ‘हिमालयन’ पेश की है. इसकी महाराष्ट्र शोरूम में कीमत 1.55 लाख रुपये है. आयशर मोटर्स की दोपहिया इकाई यह कंपनी कई लोकप्रिय माॅडलों मसलन बुलेट, क्लासिक, थंडरबर्ड, और कॉन्टिनेंटल जीटी की बिक्री करती है.
संबंधित खबर
और खबरें