नयी दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि पनामा-पत्रावलियों में आये भारतीय नामों के मामलों की जांच के लिए जांच के लिये गठित विभिन्न एजेंसियों का समूह प्रत्येक खाते का विश्लेषण कर रहा है और जिनके पास अवैध खाते हैं, उनकी ‘रात की नींद गायब हो जाएगी. ‘ इन पत्रावलियों के आधार पर प्रकाशित रपटों में करीब 500 भारतीयों के नाम सामाने आये हैं जिन्होंने जिन्होंने पनामा में विभिन्न इकाइयों में कथित रूप से धन लगा रखा है. इनमें कई चर्चित हस्तियां तथा उद्योगपति शामिल हैं. पनामा को कर चोरों के लिये पनाहगाह माना जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें