नयी दिल्ली : आभूषण निर्माताओं की चांदी आभूषणों को छोड़कर दूसरे जेवरों पर लगाये गये एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क को वापस लेने की मांग को लेकर हड़ताल आज भी जारी रही. इससे गुडी पडवा के मौके पर भी सर्राफा बाजारों में रौनक नहीं दिखी. देश भर में आभूषण निर्माता, सर्राफा कारोबारी तथा दस्तकार आभूषणों पर उत्पाद शुल्क लागाने की बजट की घोषणा तथा 2.0 लाख रुपये से अधिक की खरीदारी पर पैन का उल्लेख अनिवार्य किये जाने के विरोध में दो मार्च से हड़ताल पर हैं.
संबंधित खबर
और खबरें