भारत को 2015 में मिला सबसे अधिक मनीऑर्डर: विश्व बैंक
वाशिंगटन: विश्वबैंक की एक सपट के अनुसार विदेशों से मनीआर्डर के जरिए धन प्राप्त करने के मामले में भारत 2015 में भी सबसे उपर रहा हालांकि वर्ष के दौरान इस स्रोत से प्राप्त रकम करीब एक अरब डॉलर कम रही. भारत को मिलने वाले मनीआर्डर में 2009 के बाद यह पहली गिरावट है.... आव्रजन एंव […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2016 5:34 PM
वाशिंगटन: विश्वबैंक की एक सपट के अनुसार विदेशों से मनीआर्डर के जरिए धन प्राप्त करने के मामले में भारत 2015 में भी सबसे उपर रहा हालांकि वर्ष के दौरान इस स्रोत से प्राप्त रकम करीब एक अरब डॉलर कम रही. भारत को मिलने वाले मनीआर्डर में 2009 के बाद यह पहली गिरावट है.
आव्रजन एंव विकास पर विश्वबैंक की आज जारी वार्षिक रपट ‘माइग्रेशन एंड डेवलपमेंट ब्रीफ’ रपट में बताया गया है कि भारत को वर्ष 2015 में करीब 69 अरब डॉलर का मनीऑर्डर मिला जो अन्य देशों से अधिक है. हालांकि देश को वर्ष 2014 में 70 अरब डॉलर के मनीआर्डर मिले थे. वर्ष 2015 में चीन को करीब 64 अरब डॉलर, फिलीपींस को 28 अरब डॉलर, मेक्सिको को 25 अरब डॉलर और नाईजीरिया को 21 अरब डॉलर का मनीऑर्डर प्राप्त हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.