वाशिंगटन: व्यापार गोपनीयता से जुड़़े एक मामले में टाटा समूह की दो कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टाटा अमेरिका इंटरनेशनल कॉर्प पर अमेरिका की एक अदालत ने 94 करोड डॉलर का जुर्माना लगाया है. अमेरिकी राज्य विस्कॉन्सिन में एक अदालत 9फेडरल ग्रांड ज्यूरी0 ने व्यवस्था दी कि इन दोनों कंपनियों को एपिक सिस्टम्स का सॉफ्टवेयर चोरी करने के लिए कम से कम 24 करोड डॉलर देने चाहिए. इसके अलावा टाटा को 70 करोड डॉलर दंडात्मक हर्जाने के तौर पर देने होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें