व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा, ‘‘मैं आम तौर पर यह कहूंगा कि ऐसे काल्पनिक हस्तांतरण या लेनदेन की श्रृंखला से वैश्विक वित्तीय बाजार अस्थिर होंगे.’ संसद में उक्त विवादास्पद कानून परित होने पर सऊदी अरब द्वारा अमेरिकी संपत्तियों में अपने निवेश को बचेने की कथित धमकी के बारे पूछने पर अर्नेस्ट ने यह बात कही. उनसे यह भी पूछा गया था कि आम तौर पर अमेरिकी अर्थव्यवस्था को क्या नुकसान हो सकता है.
उन्होंने कहा, ‘‘उस तरह की अस्थिरता और उतार-चढाव विश्व भर की किसी विकसित अर्थव्यवस्था के हित में नहीं है. अमेरिका और सऊदी अरब दोनों विकसित अर्थव्यवस्थाओं के खंड में होंगे जिन्हें ऐसी परिस्थितियों से फायदा नहीं होगा’ सिनेटर जॉन कॉरनिन और चार्ल्स सुमेर द्वारा तैयार इस विधेयक में आतंकवाद को प्रायोजित करने के खिलाफ न्याय की बात की गयी और इसमें 11 सितंबर 2001 की आतंकवादी घटना तथा अन्य के शिकार लोगों को आतंकवाद का समर्थन करने वाले देशों के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति होगी. ओबामा प्रशासन ने कांग्रेस से इस विधेयक को पारित होने से रोकने के लिए लॉबिंग की है. प्रशासन के एक अधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि इसके पारित होने से राजनयिक और आर्थिक प्रभाव होंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.