लंदन : एक मीडिया रपट के अनुसार भारतीय शराब कारोबारी विजय माल्या का नाम ब्रिटेन की मतदाता सूची में है. यहां उनका मकान है और स्थायी पते में इसका जिक्र है. माल्या और उनकी बंद पडी कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस पर 9,400 करोड़ रुपये का कर्ज नहीं लौटाने का आरोप है और उनके खिलाफ भारत में कानूनी कार्रवाई चल रही है. हालांकि 60 साल के माल्या ने इन आरोपों का खंडन किया है. वह फिलहाल तीन मंजिले महल में रह रहे हैं जिसे लेडीवाक के नाम से जाना जाता है. यह महल हर्टफोर्डशायर में तेविन गांव में है जो लंदन से महज एक घंटे की दूरी पर है.
संबंधित खबर
और खबरें