केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: गौरतलब है कि 18 महीने के बकाये एरियर (DA Arrear) को लेकर नेशनल काउंसिल ऑफ ज्वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी ने कई बार सरकार से इसे देने की मांग की है. काउंसिल ने इसके वन टाइम सेटलमेंट की गुजारिश भी की है. हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई बात नहीं बनी है. लेकिन एक बार फिर बातचीत की सुगबुगाहट से कर्मियों के मन में सोई आस फिर से जगने लगी है. उम्मीद है कि जल्दी ही कैबिनेट सेक्रेटरी के साथ इस पर चर्चा हो सकती है.
केन्द्रीय कर्मचारियों को मिल सकती है मोटी रकम: बता दें, अगर केन्द्रीय कर्मचारियों की मांग (DA Arrear) को सरकार मान लेती है और उन्हें 18 महीने का एरियर देने का फैसला कर लेती है तो केन्द्रीय कर्मचारियों को सरकार की ओर से मोटी रकम मिलेगी. इस फैसले से लेवल- वन कर्मचारियों को 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपए तक मिलेंगे. इसी तरह लेवल-13 कर्मचारियों को एकमुश्त 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये तक मिल सकते हैं.
मिल सकता है एचआरए का लाभ: एरियर (DA Arrear) के अलावा केंद्रीय कर्मचारियों को आवास भत्ता मिलने के भी कयास लगाए जा रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि केन्द्र सरकार आवास भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा कर सकती है. ऐसा होने पर एचआरए की दरें 10 फीसदी 20 फीसदी और 30 फीसदी हो जाएगी. एचआरए बढ़ने से कर्मचारियों की सैलरी बढ़ जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि अगर आवास भत्ते में वृद्धि हुई तो इससे करीब 31 लाख कर्मचारियों को फायदा मिलेगा.
Posted by: Pritish Sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.