7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले होने जा रही है. इस बार महंगाई भत्ता में 4 फीसदी की बढ़ोतरी (Dearness Allowance Hike) होने की उम्मीद है. यानी सरकारी कर्मचारियों को अब 39 फीसदी महंगाई भत्ता मिलने की उम्मीद है. अगर ऐसा हुआ, तो कर्मचारियों के वेतन में 27,000 रुपये की वृद्धि होने के आसार हैं.
4 फीसदी बढ़ सकता है Dearness Allowance
एआईसीपीआई इंडेक्स (AICPI Index) में मार्च 2022 में उछाल आया था. इसलिए माना जा रहा है कि इस बार कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 3 फीसदी की बजाय 4 फीसदी की वृद्धि हो सकती है. इस वर्ष जनवरी एवं फरवरी में AICPI Index में कमी आयी थी. जनवरी में AICPI Index 125.1 था, तो फरवरी में 125. इसके बाद मार्च में यह बढ़कर 126 हो गया.
AICPI Index बढ़ा
अप्रैल में जो आंकड़े आये, उसमें AICPI Index 127.7 हो गया. यदि मई और जून का आंकड़ा 127 के पार होता है, तो कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी तक बढ़ सकता है. बता दें कि 1 जुलाई 2022 से सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में वृद्धि हो सकती है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों को अभी 34 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है, जिसके बढ़कर 39 फीसदी हो जाने का अनुमान है.
Also Read: 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, बढ़ गया Dearness Allowance
1 करोड़ से अधिक कर्मचारी-पेंशनर को होगा फायदा
महंगाई भत्ता बढ़ने से केंद्र सरकार के 50 लाख से अधिक कर्मचारियों को फायदा होगा. इसके अलावा 65 लाख पेंशनभोगी भी इससे लाभान्वित होंगे. बता दें कि साल में दो बार सरकार महंगाई भत्ता बढ़ाती है. एक बार महंगाई भत्ता में 3 फीसदी की वृद्धि हो चुकी है. अब 4 फीसदी की वृद्धि हुई, तो कर्मचारियों की सैलरी में भी अच्छा-खासा इजाफा हो जायेगा.
इतनी बढ़ जायेगी सैलरी
अगर कर्मचारियों का मूल वेतन 56,900 रुपये है और उनको 39 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता है, तो उनकी सैलरी 22,191 रुपये बढ़ जायेगी. अभी उन्हें 34 फीसदी की दर से 19,346 रुपये महंगाई भत्ता मिल रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड