सरकार ने दिया लोहड़ी का तोहफा
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश के विकास की गाथा लिखनेवाले लगभग 1,36,000 अधिकारियों और कर्मचारियों को आज से ओपीएस का लाभ मिलना शुरू हो गया है. वित्त विभाग आज या कल अधिसूचना जारी कर देगा. विभागों, बोर्डों, निगमों के जो भी पात्र कर्मचारी हैं, उन्हें इस योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है. लोहड़ी का तोहफा आज सरकार ने दिया है. यह हमारी पहली गारंटी थी. छत्तीसगढ़ के फाॅर्मूले को आधार बनाकर हिमाचल प्रदेश में अपना फाॅर्मूला तैयार कर ओपीएस लागू किया जा रहा है.
Also Read: Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन योजना लागू हुई, तो ‘श्रीलंका’ जैसे हो जाएंगे हालात?
Old Pension Scheme के तीन बड़े फायदे
Old Pension Scheme वह योजना है, जिसमें पेंशन अंतिम ड्रॉन सैलरी पर बनती है,
इसमें महंगाई दर बढ़ने के साथ पेंशनर की महंगाई राहत (Dearness Relief) भी बढ़ जाती है,
केंद्र सरकार जब नया वेतन आयोग लागू करती है तो भी पेंशन बढ़ती है.
2005 में आया National Pension System
राज्य संयुक्त कर्मचारी परिषद, उत्तर प्रदेश के महामंत्री आरके निगम के मुताबिक, 2005 में नयी पेंशन योजना के तहत अलग से खाते खुलवाये गए थे. उसके बाद फंड के ‘मनी मार्केट’ में निवेश के लिए फंड मैनेजर भी रखे गए थे, जो ‘रिटर्न ऑन इनवेस्टमेंट’ पर नजर रखते हैं. अगर पेंशन फंड के निवेश का रिटर्न अच्छा रहा, तो प्रॉविडेंट फंड और पेंशन की पुरानी स्कीम की तुलना में नये कर्मचारियों को रिटायरमेंट के समय भविष्य में अच्छी रकम मिल सकती है.
Also Read: Old Pension Scheme पर मोदी सरकार ने संसद में कह दी यह बड़ी बात, सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.