7th Pay Commission: महाराष्ट्र के सरकारी कर्मचारियों को होली का तोहफा, सरकार ने DA 12% बढ़ाया
7th Pay Commission: महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को सरकारी कर्मचारियों को होली का तोहफा दिया है. सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 5वें वेतन आयोग के अपरिवर्तित वेतनमान के तहत 12 प्रतिशत की वृद्धि की.
By ArbindKumar Mishra | February 26, 2025 5:27 AM
7th Pay Commission: महाराष्ट्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में जो 12 प्रतिशत की वृद्धि की है, वो एक जुलाई, 2024 से प्रभावी होगा. सरकारी प्रस्ताव (जीआर) के अनुसार, डीए को 443 प्रतिशत से संशोधित कर 455 प्रतिशत किया या है. इसका भुगतान फरवरी, 2025 के वेतन के साथ नकद में किया जाएगा, जिसमें एक जुलाई 2024 से 31 जनवरी, 2025 तक का बकाया भी शामिल है.
DA में बढ़ोतरी से 17 लाख कर्मचारियों को होगा लाभ
राज्य वित्त विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि डीए बढ़ोतरी से लगभग 17 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलने की उम्मीद है. बताया गया, संशोधित महंगाई भत्ते पर होने वाले खर्च को सरकारी कर्मचारियों के लिए संबंधित वेतन और भत्ते के मद में आवंटित बजटीय प्रावधानों से पूरा किया जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.