Read Also: महिलाएं बचा सकती हैं लाखों रुपये का टैक्स, इनकम टैक्स सेविंग के जानें शानदार विकल्प
किस शहर में कितना बढ़ा एचआरए
सातवें वेतन आयोग के समझौता के हिसाब से कर्मचारियों के एचआरए शहरों के कैटेगरी के हिसाब से बांटा गया है. यहां रहने वाले कर्मचारियों को अब बेसिक पे का 30 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. साथ ही, Y कैटेगरी में रहने वाले कर्मचारियों का दो प्रतिशत एचआरए बढ़ा है. उन्होंने अब बेसिक पे का 18 प्रतिशत की जगह 20 प्रतिशत एचआरए मिलेगा. जेड श्रेणी में रहने वाले लोगों को पहले बेसिक पे का नौ प्रतिशत एचआरए मिलता था. उन्हें अब 10 प्रतिशत मिलेगा यानी उनका एचआरए केवल एक प्रतिशत बढ़ा है.
किस कैटेगरी में आता है कौन सा शहर
दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, चेन्नई और कोलकाता को X कैटेगरी में रखा गया है. जबकि, पटना, रांची, लखनऊ, विशाखापत्तनम, गुंतूर, विजयवाड़ा, गुवाहाटी, चंडीगढ़, रायपुर, राजकोट, जामनगर, वडोदरा, सूरत, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुड़गांव, नोएडा, जम्मू, श्रीनगर, ग्वालियर, इंदौर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, कोल्हापुर, औरंगाबाद, नागपुर, सांगली, सोलापुर, नासिक, नांदेड़, भिवडी, अमरावती, कटक, भुवनेश्वर, राउरकेला, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, मुरादाबाद, मेरठ, बरेली, अलीगढ़, आगरा, लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, गोरखपुर, फिरोजाबाद, झांसी, वाराणसी, सहारनपुर जैसे शहर को Y कैटेगरी में रखा गया है. इसके अलावा जितने भी शहर हैं, सभी को जेड कैटेगरी में रखा गया है.
कितने महीने का मिलेगा एरियर
केंद्र सरकार के द्वारा महंगई भत्ता और एचआरए में इजाफा एक जनवरी 2024 से किया गया है. इसका अर्थ है कि मार्च के आखिरी में क्रेडिट होने वाले सैलरी में तीन महीने का एरियर मिलेगा. बता दें कि ये लगातार चौथी बार है जब केंद्र सरकार के द्वारा महंगाई भत्ता में चार प्रतिशत की वृद्धि की गयी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.