7th Pay Commission: उत्तराखंड सरकार ने नये साल के मौके पर राज्य के कर्मचारियों को सौगात (7th Pay Commission) दी है. सरकार ने कैबिनेट की बैठक में सरकारी कर्मचारियों के लिए 3 फीसदी महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही सरकार ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को मोबाइल और टैबलेट के वितरण की भी मंजूरी दे दी है. यानी नये साल में जहां सरकारी कर्मचारियों (7th Pay Commission) की जेबें टाइट होंगी वहीं, छात्रों के हाथ में नया टैबलेट होगा.
गौरतलब है कि अगले साल 2022 में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में राज्य की पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) सरकार ने कर्मचारियों (7th Pay Commission) को खुश करने के लिए डीए में इजाफा किया है. जाहिर है महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोत्तरी से राज्य के लाखों कर्मचारियों और पेंशनधारकों की सैलरी में इजाफा हो जाएगा.
कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता: राज्य सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा किया है. बता दें, अभी प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को 28 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता है. अब सरकार ने इसके 3 फीसदी का इजाफा कर दिया है. यानी अब सरकारी कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ता मिलाकर 31 फीसदी डीए मिलेगा. यानी नये साल से प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी और पेंशन मिलने शुरू हो जाएगे.
इसके अलासा पुष्कर सिंह धामी सरकार ने नये साल में स्कूली बच्चों को नये टैबलेट देने की घोषणा की है. टैबलेट कक्षा 10वीं और 12 कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को मिलेगी. अब मंजूरी के बाद जल्द ही सरकार विद्यार्थियों को टैबलेट देगी. गौरतलब है कि बीते काफी समय से प्रदेश में डीए बढ़ाने की चर्चा हो रही थी. कर्मचारियों के नये साल का तौहफा आखिरकार सरकार ने दे ही दिया.
Posted by: Pritish Sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.