इस साल की शुरुआत में 3 प्रतिशत बढ़ा था डीए
देश में महंगाई दर 2-6 प्रतिशत के स्तर से अधिक बनी हुई है. रिजर्व बैंक के मुताबिक, यह मंहगाई दर सामान्य से ज्यादा है. यही वजह है कि सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत तक बढ़ सकता है. महंगाई भत्ता कर्मचारियों को महंगाई से निपटने में मदद करता है. महंगाई भत्ता यानी डियरनेस अलाउंस (डीए) साल में दो बार जनवरी और जुलाई में रिवाइज किया जाता है. सरकार ने इस साल की शुरुआत में डीए 3 प्रतिशत बढ़ाया था. ऐसे में इस माह डीए बढ़ने की उम्मीद जतायी जा रही है.
Also Read: 7th Pay Commission DA Hike: इस बार 4 प्रतिशत बढ़ेगा महंगाई भत्ता, हमारे Expert का है दावा
39 प्रतिशत किया जा सकता है महंगाई भत्ता
महंगाई भत्ते के लिए पहले माना जा रहा था कि इसमें 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी. लेकिन ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स का जो डेटा आया है, उसके बाद यह उम्मीद जतायी जा रही है कि महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है. केंद्रीय कर्मचारियों को अभी 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता है, जिसे बढ़ाकर 38 प्रतिशत किये जाने की उम्मीद थी. लेकिन महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी किये जाने के आसार हैं और यह 39 प्रतिशत किया जा सकता है. बताते चलें कि 1 जनवरी 2020 को इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 17.2 प्रतिशत किया गया था. यह DA 2017 के संशोधित वेतनमान पानेवाले कर्मचारियों के लिए था, जबकि 2007 वेतनमान वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 157.3 प्रतिशत था. वहीं, 1997 वेतनमान वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 334.3 प्रतिशत था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.